सिंघिया में जमकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झराप ।झड़प होते होते दोनो पक्षों में जमकर भयंकर मारपीट होने लगी जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया परिजनों ने सभी घायलों का इलाज सिंघिया पीएचसी में करवाया है घायल व्यक्ति की पहचान सालेपुर ग्राम के मो रुदल , मो साकिर, मो फूल हसन, मो नौशाद , मो हसन, मो समीम के पत्नी समीजन खातून, मो इजरहारुल के पत्नी सबाना खातून , मो मुस्तकिम के सबरा खातून के रूप में किया गया है बताया गया की रास्ते के मामले को लेकर जमकर मारपीट हो गया था
Author: pnews
Post Views: 493