Search
Close this search box.

सिंघिया में बिजली जेई के स्थानांतरण के बाद लोगो को बिजली की समस्या से परेशानी शुरू हो गया

सिंघिया में बिजली जेई के स्थानांतरण के बाद लोगो को बिजली की समस्या से परेशानी शुरू हो गया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड एवम सिंघिया नगर पंचायत के लोगो को अब बिजली की समस्या से परेशानी का आलम झेलने की बीमारी शुरू हो गया है बराबर ही बिजली सेवा बाधित होने लगी है ट्रीप के साथ साथ कई बार बहुत देर तक बिजली गुल हो जाती है । जबकि इससे पहले निवर्तमान विद्युत कनीय अभियंता कुमार गौरव पद स्थापित थे तो लोगो को बिजली की कोई समस्या ही नही था।

 

 

बिजली की सुविधा सेवा बहुत ही बेहतरीन था कही से कोई शिकवा शिकायत नही मिल रही थी लेकिन ज्यों ही कुमार गौरव का स्थानांतरण सिंघिया से दरभंगा जिले के जाले हो गया तथा वे चले गए और उनके स्थान पर जाले के जेई का स्थानांतरण सिंघिया प्रखंड में हुआ और वे नए जेई आए है उसके बाद से बिजली लाइन बाधित होने लगा है ।उक्त मामले को लेकर बराबर उपभोक्ता लोग उक्त बिजली सेवा सुदीरिद्ध करवाने के लिए समाचार प्रकाशन करने को कहते है उपभोक्ता लोगो ने बताया की यदि इन समस्या को ठीक नहीं किया जाएगा को सड़क पर उतरना पड़ेगा और जन आंदोलन भी करना पड़ेगा तो पीछे नही हटूंगा। इस संदर्भ में नए जेई से संपर्क करने की कोशिश किया मगर उनसे संपर्क नही हो सका है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment