Search
Close this search box.

प्रखंड मुख्यालय बिथान के साथ पंचायत कार्यालय में हर्सोलास के साथ किया गया झंडोतोलन

प्रखंड मुख्यालय बिथान के साथ पंचायत कार्यालय में हर्सोलास के साथ किया गया झंडोतोलन

बिथान / समस्तीपुर
आज प्रखंड मुख्यालय बिथान के प्रगण में 75 वा गणतंत्र दिवस प्रखंड विकास पदाधिकारी मो0 आफताव आलम के उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख श्रीमति ललिता देवी ने झाड़ोतोलन किए । प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने संबोधन में जो देश के प्रति अपना समय दिए , आजादी दिलाए उन वीरो को आभार व्यक्त किए और प्रशासन पर भरोसा दिलाए । मौके पर उपस्थित आर ओ अभिषेक कुमार , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार , कृषि पदाधिकरी, बाल विकाश पधाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक विजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि जय कुमार , उप प्रमुख चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, समिति मुकेश कुमार सिंह, मो0 चश्मुदीन, गोपाल कुमार, डाटा आपरेटर मो0 आलमगीर,पशु चिकित्सा पधाधिकारी किशोर झा , चिकित्सा पधाधिकारी कुमुद कुमार सिंह , बीएचएम विनय कुमार, बीसीएम प्रणब झा , बीएमसी राजकुमार लाल राम प्रकाश साह, इत्यादी साथ ही साथ सभी पंचायत
कार्यालय में माननीय मुखिया जी के द्वारा झाडोतोलन लिया गया। कराची पंचायत में मुखिया गजेन्द्र प्रसाद ने झंडोतोलन किए साथ ही साथ उपस्थित जन को वार्षिक कार्ययोजना, जन्म प्रमाण पत्र , विधवा पेंशन, डबलूपीयू समेत कई योजना के विषय में जानकारी दिए । पंचायत सचिव मो0 इरफान अंसारी ने पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य के विषय में जानकारी देते हुए लोहिया स्वच्छ बिहार आभियान सेकेंड फेज पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता पर किए जा रहे कार्य पर उपस्थित आमजनों से निवेदन किए कि एक रूपये प्रतिदिन के हिसाब से महिना में 30 रूपये स्वच्छता पर्यवेक्षक को दे कर अपना अपना रसीद प्राप्त कर लें ।

सभा में उपस्थित उप मुखिया मनकिया देवी कार्यपालक सहायक अंबिका भारती, स्वच्छता सुपर वाईजर मुकेश कुमार सिंह वार्ड सदस्य अच्छे कुमार, मो0 सुलतान, अमरजीत कुमार, पूर्व मुखिया रामजीवन यादव , शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता , योगेन्द्र यादव, राजेन्द्र राय , रामनाथ राय , क्षेत्री यादव रूपकांत राम दिनेश सिंह विभूति राय गरीब दास यादव रामस्वरूप यादव गरीब मालाकर राजकूमार यादव स्वच्छता कर्मी अरुण राम उमेश मुखिया, शंभू राम जयमाला देवी, अंजली देवी प्रमोद राम राजेश्वर मुखिया, बिपिन मल्लिक श्याम कुमार मल्लिक हेमा देवी रतन मुखिया समेत सभी ग्रामीण

pnews
Author: pnews

Leave a Comment