Search
Close this search box.

अब सरकारी स्कूल में 5दिनो तक अंडा या फल दिया जाएगा

अब सरकारी स्कूल में 5दिनो तक अंडा या फल दिया जाएगा

बिहार के मध्यान भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने बिहार के सभी जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अवगत करा दिए है की वर्ग 1से 8तक सरकारी विद्यालय में अब 27जनवरी2024 से 17फरवरी 2024तक में सप्ताह में 5दिन अंडा या फल दिया जाएगा ।अब सरकार ने प्रति अंडा 6रुपिया की दर निर्धारित किया है।अब सरकारी विद्यालय के प्रधान के लिए प्रतिदिन 5दिनो तक अंडा या मौशमी फल देना एक चुनौती है जब एक दिन देने का निर्देश था तो कई स्कूल के प्रधान बच्चो को अंडा या फल नही दिया करते थे अब शुक्रवार या रविवार के अतिरिक्त अन्य 5दिनो तक अंडा या फल देना है ,अब प्रधान लोग कैसे देंगे ।वे लोग कागजी खाना पूरी ही करेंगे।इसलिए प्रखंड स्तर पर BRP के द्वारा भौतिक सत्यापन करना बहुत ही जरूरी है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment