Follow Us

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बिहार की महागठबंधन सरकार भरभराकर गिर गई. राजद नेताओं से लंबे समय से नाराज चल नीतीश कुमार ने आज आखिरकार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम आवास पर जेडीयू विधायक दल के साथ बैठक के बाद नीतीश सीधे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन में आरजेडी के साथ काम करना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी गठबंधन के साथ बहुत परेशानी है. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

इसलिए नीतीश ने दिया इस्तीफा…

 

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए और कहा कि आप सब लोगों को बता देते हैं आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी वो समाप्त हो गई. हमारी पार्टी की राय के बाद मैंने इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के सभी कामों का क्रेडिट वहीं (आरेजडी) ले रही थी, मैं काम कर रहा था लेकिन मुझे काम नहीं करने दिया जा रहा था, दोनों तरफ तकलीफ थी. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने की नौबत इसलिए आई क्योंकि सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. नीतीश ने कहा कि आरजेडी के लोग काफी समस्या पैदा कर रहे थे, इसीलिए मैंने बोलना छोड़ दिया था.
अब BJP की मदद से बनेगी नई सरकार

बिहार विधानसभा में अभी जेडीयू के पास 45 विधायक हैं, वहीं बीजेपी के पास 76 और जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 विधायक हैं. ऐसे में इन तीनों दलों के पास कुल 125 विधायक हैं, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के जादुई आंकड़े 122 से तीन ज्यादा हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नई सरकार के शपथग्रहण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. उधर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आज प्रस्तावित अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

नई सरकार में भी नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे और बीजेपी के कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम बनाए जाने वाले नेताओं में सुशील मोदी और रेणु देवी का नाम सबसे आगे चल रहा है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का नाम भी चर्चा में शामिल है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment