Search
Close this search box.

गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को शिक्षा मंत्री नें दी चेतावनी

 

गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को शिक्षा मंत्री नें दी चेतावनी

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. पहलें उन्होंने गलत आचरण करने वाले शिक्षकों के खिलाफ बयान देकर उनमें खलबली मचा दी. अब उन्होंने एक और बड़ा दिया है.

रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि आरोपी कर्मचारियों की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर चलाया जाएगा.साथ ही भ्रष्ट आरोपी सरकारी कर्मचारियों को निलंबित और बर्खास्त किया जाएगा.

गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को दी चेतावनी

बता दें कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान गलत आचरण करने वाले शिक्षकों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का आचरण गलत है उन्हें ना केवल सस्पेंड किया जाएगा बल्कि उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा. साथ ही उनकी संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. शिक्षा मंत्री के इस बयान से प्रदेश के शिक्षकों में खलबली मच गई है.

गौरतलब है कि राजस्थान में नवगठित भाजपा सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जोधपुर, जयपुर कोटा के साथ कई शहरों में बुलडोजर एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि ये पहली बार होगा की गलत आचरण करने वाले शिक्षकों की संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment