*समस्तीपुर : नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन में शिरकत किए राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव*
समस्तीपुर : हसनपुर मगध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (इकाई हसनपुर शुगर मिल्स) के अगुवाई में समस्तीपुर जिला के सिंधिया प्रखण्ड के बसुआ गांव में सी एस आर योजना अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता हसनपुर चीनी मिल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एम० के० अमन ने किया । स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में क्षेत्र से कई गणमान्य चिकित्सकों ने हिस्सा लिया । कर्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सक एवं अतिथियों को फूलमाला, गुलदस्ता एवं चादर से सम्मानित किया गया । बताते चलें भारती हॉस्पिटल रोसड़ा के चिकित्सक डॉ विमल भारती, चिकित्सा पदाधिकारी, छौड़ाही के द्वारा लगभग 250 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया । वहीं डॉक्टर विमल भारती ने मगध शुगर मिल्स अस्पताल के डॉक्टर एम० के० अमन को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता पैदा होती है और लोग बढ़़चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लेते है । वहीं राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए चीनी मिल प्रबंधन की हार्दिक प्रशंसा करते हुए कहा की स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।