Follow Us

संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा के दौरान माले ने कहा भाजपा-संघ गांधीजी के विचारों की हत्या कर रहे हैं

*संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा के दौरान माले ने कहा भाजपा-संघ गांधीजी के विचारों की हत्या कर रहे हैं*

समस्तीपुर : केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा – संघ ब्रिगेड ने देश को सांप्रदायिक – उन्मादी दौर में धकेल दिया है । वे प्रतिदिन गांधीजी के विचारों की हत्या कर रहे हैं । वे मुख में राम बगल में छूरी रखने वाले लोग हैं । वे गांधी और गोडसे दोनों को मानते हैं । भाजपा – संघ ब्रिगेड धर्म – आस्था का इस्तेमाल राजनीति में करके देश की गंगा – जमुनी संस्कृति को मिटा देने पर आमादा है । देश की आजादी में संघ ब्रिगेड की कोई भूमिका नहीं थी लेकिन आज वे देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं । सच बोलने, सच लिखने एवं सच के लिए संघर्ष करने वालों को जेल में डाला जा रहा है । संविधान, लोकतंत्र एवं जनवादी अधिकारों को कुचला जा रहा है । हमें संविधान, लोकतंत्र, देश एवं जनवादी अधिकार की रक्षा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना होगा । उक्त बातें भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने फलमंडी से कर्बला पोखर – हास्पिटल रोड होते हुए नीम चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल तक संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा के दौरान गांधी प्रतिमा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा । सभा की अध्यक्षता माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने किया । मौके पर मो० एजाज, संजीव राय, आसिफ होदा, बिरजू कुमार, मो० कयूम, मो० सज्जाद, शंकर महतो, मो० कासीम, सुरज कुमार, मो० कमरे आलम समेत अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे । महात्मा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी शहादत मनाते हुए एक सप्ताह से जारी राज्यव्यापी पदयात्रा का समापन का घोषणा किया गया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.