पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने सरकार से कर दी डिमांड, कहा- बिहार में लागू हो योगी मॉडल
बिहार में NDA सरकार बनने के साथ-साथ अब एक बार फिर से बिहार में योगी मॉडल लागू करने की डिमांड तेज हो गई है. बिहार के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता अजीत कुमार ने इसको लेकर सरकार से अपील की है कि अब बिहार में भी अपराधियों को लेकर सख़्ती से सरकार कदम उठाए और बिहार में योगी मॉडल लागू करें. ताकि योगी राज की तरह अपराधी का सफाया बिहार से हो जाए.
भाजपा नेता अजीत कुमार ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और कहा कि वह तो खेला करबे करते हैं और हर खेला में वह फेले हो जा रहे है. वही बिहार में योगी मॉडल लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि अब यहां भी योगी मॉडल लागू होना चाहिए और अपराधियों को बिल में घुसा देना चाहिए.
साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला और कहा कि वह तो खेला करबे करते हैं और हर खेला में वे फेले हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में भी योगी मॉडल को लागू करना चाहिए और अपराधियों को सजा देना चाहिए.