सरकारी भवन निर्माण के लिए सरकार को जमीन देने वाले दलित व्यक्ति को रहने के लिए घर नहीं है
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत रामनगर ग्राम में एक दलित व्यक्ति जय मंगल पासवान ने सरकारी भवन निर्माण के लिए अपना निजी जमीन को सरकार के नाम निबंधित रजिस्ट्री कर दिया लेकिन आज उसके साथ ऐसी परिस्थिति आ गई है जो की रहने के लिए मजबूर है ।उक्त सरकारी भवन का निर्माण भी ऐसे घटिया किया गया जिसका दीवार टूट रहा है छत का ढलाई भी नही किया गया निर्माण कार्य अधूरे छोड़ दिया गया था उसी भवन में वह दलित पूरे परिवार के साथ रह रहा है जिसे कुछ लोगों ने उसे उस भवन में रहने नही दे रहे विरोध कर रहा है जिसपर वे व्यक्ति बोला की यदि सरकार यह भवन ले लेगा तो मैं खाली कर दूंगा।उन्होंने इसके अलावे इस जगह पर अन्य सरकारी जमीन को भी खाली करवाने की मांग किया जिसे यहां के कई लोगो ने जबरन अतिक्रमण किए हुए है