Follow Us

उत्क्रमित ऊंच विद्यालय महरा के प्रधान को सेवानिवृति होनें पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई सह सम्मानित किया गया

उत्क्रमित ऊंच विद्यालय महरा के प्रधान को सेवानिवृति होनें पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई सह सम्मानित किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित ऊंच विद्यालय महरा के प्रधानाध्यापक हरिश्च शकंर कर्ण को सेवानिवृति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर मिथिला परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र एवम् पाग माला पहनाकर विदा सह सम्मानित करने का काम किया गया है मंच का अध्यक्षता पूर्व सेवानिवृत शिक्षक विश्वनाथ चौपाल ने किया वही मंच संचालन मध्य विद्यालय लगमा उतर के शिक्षक सुमित कुमार ने किया है मौके पर रन विजय साहू,अनिल बैठा कामेश्वर प्रसाद सिंह अरुण बैठा,धीरज सिंह सुधीर सिंह के अलावे अन्य कई शिक्षक एवम् गण्यमान्य लोग उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment