‘ परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के 7वें संस्करण के माध्यम से प्रधान मंत्री- नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी छात्र/,छात्राओं व अभिभावकों से की बातचीत
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ -बलिया)
बलिया ( उत्तर प्रदेश) के सिकंदरपुर स्थित “गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज” मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से लेकर,सामाजिक परवेश के नागरिक बनाने के भी गुर मिलें।
इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र मे परचम लहराने वाले “गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज”मे बीते सोमवार को हजारों छात्र/छात्राओं ने विद्यालय के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री -नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया।”परीक्षा पे चर्चा” का आयोजक विद्यालय के प्रबंधक -डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।जिसमे उपस्थित हजारों छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों के साथ अपनी आशंकाओं को शिक्षकों के साथ विस्तृत रूप से साझा किया।वहीं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छः सदस्यों की शिक्षकीय टीम में -त्रिलोकी नाथ पांडे, मो०अब्दुल्ला ,मदन मोहन गुप्ता,अमरजीत गुप्ता,राम निवास यादव व हिमांशु नारायण गुप्ता ने सरलता से बच्चों को मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया।उन्होंने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु दिशानिर्देश दिया।वहीं प्रधानाचार्य – राजेश गुप्ता ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों मे लिखने की आदत काम हो गई है।अब बच्चें आई पैड,मोबाइल,सोशल मीडिया बगैरह पर ज्यादा वक्त बितातें हैं।बच्चें यदि लिखने की प्रेक्टिस करेगें तो टाइम मैनेजमेंट आ जायेगा।प्रधान मंत्री के इस कार्यक्रम में हजारों छात्र) छात्राओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का संचालन -अरविंद वर्मा द्वारा किया गया।