Follow Us

परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के 7वें संस्करण के माध्यम से प्रधान मंत्री- नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी छात्र/,छात्राओं व अभिभावकों से की बातचीत

‘ परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के 7वें संस्करण के माध्यम से प्रधान मंत्री- नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी छात्र/,छात्राओं व अभिभावकों से की बातचीत
प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ -बलिया)
बलिया ( उत्तर प्रदेश) के सिकंदरपुर स्थित “गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज” मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन से लेकर,सामाजिक परवेश के नागरिक बनाने के भी गुर मिलें।
इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र मे परचम लहराने वाले “गंगोत्री देवी इण्टर कॉलेज”मे बीते सोमवार को हजारों छात्र/छात्राओं ने विद्यालय के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री -नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित ‘परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा व सुना गया।”परीक्षा पे चर्चा” का आयोजक विद्यालय के प्रबंधक -डॉ० नरेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई।जिसमे उपस्थित हजारों छात्र/छात्राओं ने शिक्षकों के साथ अपनी आशंकाओं को शिक्षकों के साथ विस्तृत रूप से साझा किया।वहीं विद्यालय के प्रबंधक द्वारा छः सदस्यों की शिक्षकीय टीम में -त्रिलोकी नाथ पांडे, मो०अब्दुल्ला ,मदन मोहन गुप्ता,अमरजीत गुप्ता,राम निवास यादव व हिमांशु नारायण गुप्ता ने सरलता से बच्चों को मजेदार अंदाज़ में जवाब दिया।उन्होंने परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु दिशानिर्देश दिया।वहीं प्रधानाचार्य – राजेश गुप्ता ने बच्चों को टिप्स देते हुए कहा कि बच्चों मे लिखने की आदत काम हो गई है।अब बच्चें आई पैड,मोबाइल,सोशल मीडिया बगैरह पर ज्यादा वक्त बितातें हैं।बच्चें यदि लिखने की प्रेक्टिस करेगें तो टाइम मैनेजमेंट आ जायेगा।प्रधान मंत्री के इस कार्यक्रम में हजारों छात्र) छात्राओं ने भाग लिया।इस कार्यक्रम का संचालन -अरविंद वर्मा द्वारा किया गया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.