प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुजरात राज्य के जूनागढ़ में आयोजित गिरनार पर्वतारोहण में समस्तीपुर जिले के सात प्रतिभागी भाग ले रहे हैंl भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों में संजय कुमार सोनू कुमार यादव अंकिता झा राजा कुमार राय संजीव कुमार देवेंद्र कुमार सूरज कुमार शामिल हैl आगामी 4 फरवरी को ये सभी गिरनार पर्वत का पर्वता रोहण करेंगे| बिहार एन जी ओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने शुभकामना देते हुए सभी युवाओं को समस्तीपुर से विदा किया| ज्ञातव्य हो इस प्रतियोगिता में पहले स्थान प्राप्त करने वाले को ₹100000 की राशि गुजरात सरकार द्वारा दी जाती है द्वितीय स्थान को 50000 और तृतीय स्थान को 25000 की राशि मिलती है समय सीमा के अंदर स्थान प्राप्त करने वाले को गुजरात सरकार का खेल मंत्रालय प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित करता है|
Author: pnews
Post Views: 227