सिंघिया में एक नाश्ता दुकानदार को अपराधियो ने चाकू मारकर हत्या कर दिया दूसरा व्यक्ति घायल है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पीपरा ग्राम के एक नाश्ता दुकानदार को अपराधियो ने चाकू मारकर हत्या कर दिया वही उसके सहयोगी व्यक्ति घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के सिंघिया में एक निजी अस्पताल में एडमिट करवाया है जहां उक्त घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है मृतक की पहचान पीपरा ग्राम के अमरजीत मुखिया और घायल व्यक्ति का पहचान सजन मुखिया के रूप में किया गया है ।घटना के बारे में परिजनों का कहना है बीती रात्री में शौचालय जाने के क्रम में किसी अज्ञात अपराधी ने अमरजीत मुखिया को चाकू मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई और दूसरा सहयोगी सजन मुखिया घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।घटना की सूचना मिलने पर सिंघिया थाना के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है तथा घटना के छानबीन में रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार पहुंचकर घायल व्यक्ति से घटना की छानबीन में जुट गए है ।घटना के कारण समाचार प्रेषण तक खुलासा नहीं हो पाया था।