Follow Us

मृत्यु भोज के विरूद्ध ग्रामीण हुए सजग जन प्रतिनिधि ने लिया संज्ञान में बात ।

मृत्यु भोज के विरूद्ध ग्रामीण हुए सजग जन प्रतिनिधि ने लिया संज्ञान में बात ।

बिथान / समस्तिपुर
समस्तीपुर जिला के बिथान प्रखंड अंर्तगत शिव हनुमान मंदिर कराची के प्रांगण में मृत्यु भोज के खिलाफ उप प्रमुख बिथान चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का संचालन ग्राम कचहरी के सरपंच श्रवण कुमार ने किया । इस बैठक में कराची ग्राम के सभी समुदाय के महतो, मंजन / ग्रामीणों के भाग लिया । उपस्थित समाज के सामने उप प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि मृत्यु भोज हमारे समाज में कष्टदायक भोज है, इस पर विचार विमर्श होना चाहिए । सरपंच श्रवण कुमार ने बताया कि हमारे समाज में जिसका जन्म हुआ उसका मृत्यु होना सत्य है । मृत्यु हो जाने के बाद भोज नहीं होना चाहिए चुकी आर्थिक और मानसिक रूप से क्षति होता है । इस बिन्दु पर समाज के अन्य ग्रामीण भी अपना अपना मंतव्य व्यक्त किया । विचारों उपरांत सामाजिक निर्णाय लिया गया कि मृत्यु भोज हरचंचय प्रथम भोज तथा सतलहन दूसरा भोज निश्चित रूप से बंद किया जाय । साथ ही साथ समाज में कोई भी परिवार प्रथम और दूसरा भोज नहीं करेंगे न ही इस भोज में शामिल होगें। एवम् नखवाल के दिन से श्राद्ध, एवम् पगड़ी वंधन ( एकादश द्वादश ) में अपने अपने सामर्थ के अनुसार मृतक आश्रितों के अनुसार भोज करेंगें इस निर्णय को उपस्थित सभी वर्गों के महतो , मंजन, ग्रामीण ने स्वीकार किया और सभी निर्णय को लागू करने का वचन दिया। बैठक में शामिल सेवानिवृत शिक्षक राम पुकार मुखिया राम बहादुर मुखिया केदार यादव गजेन्द्र साहू क्षत्री यादव सत्यनारायण शर्मा अनिल कुमार राम फौदर मुखिया रामकुमार यादव रमेश सदा सतीश प्रसाद सिंह छह यादव संजीत राम श्रीचन्द मुखिया रघुराई मुखिया उपेन्द्र सिंह राम प्रवेश राम बच्चा यादव जनक यादव फुलेश्वर यादव सुरेश यादव पवन मुखिया उमेश यादव इत्यादि

pnews
Author: pnews

Leave a Comment