Search
Close this search box.

RJD हो या BJP बिहार में परिवारवाद लोकतंत्र को कर रहा है खोखला

*RJD हो या BJP बिहार में परिवारवाद लोकतंत्र को कर रहा है खोखला, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पिताजी को देख लीजिए पिछले 30 सालों में जितने भी मुख्यमंत्री बने उसमें इनके पिता विधायक और मंत्री थे: प्रशांत किशोर*

पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि परिवारवाद देश और बिहार में कोढ़ के तौर पर लोकतंत्र को खोखला कर रहा है। परिवारवाद आज की परेशानी नहीं है अगर समाज को याद होगा तो 1975 में जय प्रकाश नारायण का जो आंदोलन था उसमें परिवारवाद सबसे बड़ा मुद्दा था। आज इससे कोई पार्टी अछूती नहीं है। ऐसा नहीं है कि ये RJD में हो रहा है या कांग्रेस में हो रहा है। आप भाजपा को देख लीजिए मौजूदा उपमुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी इनके पिताजी कांग्रेस में विधायक मंत्री थे, उसके बाद लालू जी का दौर आया तो उसमें विधायक मंत्री बने, नीतीश कुमार का दौर आया तो उसमें विधायक-मंत्री बने, मांझी जी का का दौर आया तो उसमें विधायक मंत्री बने। आज भाजपा को अपना नेतृत्व बनाना है तो उसी परिवार के कड़ी से बैठा कर किसी को उन्होंने बनाया है। बिहार में पिछले 30 साल में जितने लोग यहां MP, MLA बने हैं चाहें जिस दल से बने हों सब की सूची अगर आप बनायेगा तो आपको पता चलेगा कि साढ़े बारहा सौ परिवार के लोग ही MP, MLA बने हैं। परिवारवाद का ये असर है आप पार्टियों से इसे मत देखिये जो जिस पार्टी का दौर होता है उसी परिवार के लोग उसमें घुस जाते हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment