Search
Close this search box.

अयोध्या के लिए राजस्थान के इन जिलों से सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

अयोध्या के लिए राजस्थान के इन जिलों से सीधी बस सेवा जल्द होगी शुरू

अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. जयपुर से फ्लाइट सुविधा अयोध्या के लिए है लेकिन अगर आप बस से अयोध्या जाना चाहते हैं तो आपको बताते हैं कि बस का क्या टाइम और रूट रहेगा?

रोडवेज ने अयोध्या के लिए बसों का रूट, किराया और समय तय करके सीएमओ भेज दिया है. अब इसके लिए हरी झंडी का इंतजार है. बस दोपहर 1.15 बजे राजधानी जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी. फिलहाल इसका किराया 1079 रुपये तय किया गया है.
अगर आप भरतपुर से अयोध्या जाना चाहते हैं तो भरतपुर से राजस्थान रोडवेज की बस सुबह 9 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी. जिसका किराया 836 रुपये होगा. वहीं अगर आ अजमेर से अयोध्या जाना चाहते हैं तो सुबह 8.25 बजे निकल सकते हैं. जिसका किराया 1201 रुपये होगा. रोडवेज विभाग की ओर से तैयारियां पूरी हो गई हैं. सीएम दफ्तर की तरफ से अब किसी भी समय बसों सेवा की शुरूआत की तारीख का ऐलान हो सकता है.

जोधपुर से अयोध्या- किराया- 1407 रुपये, समय दोपहर 12.35

उदयपुर से अयोध्या-किराया- 1480, समय सुबह 7.35 बजे

कोटा से अयोध्या किराया- 1240, समय सुबह 6.30 बजे

बीकानेर से अयोध्या किराया- 1417, समय सुबह 7.50 बजे

हालांकि ये शुरूआती किराया और समय तय किया गया है. इसमें बदलाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment