Search
Close this search box.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के लापरवाही के कारण आए दिन कई बिहारी लोग लूट का शिकार हो रहे है

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के लापरवाही के कारण आए दिन कई बिहारी लोग लूट का शिकार हो रहे है

भारत देश के केंद्र नई दिल्ली से घर लौटने वाले यात्रियों लूट के शिकार दिन प्रतिदिन हो रहे है परंतु न ही रेलवे के अधिकारी इस मामले को लेकर कोई सुदी ले रहे है और न ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही देश के रेलवे मंत्री ही इस पर ध्यान दे रहे है ।चुकी रुपिया पैसा वाले धनाद लोग तो आराम से स्लीपर या आरक्षण डिब्बा में रिजर्वेशन कराकर आराम से यात्रा करते है लेकिन गरीब गुरबा लोग जिसे एक एक रुपिया के लिए लालायित होना परता है वे लोग अनारक्षित डिब्बा सेकेंड क्लास के सहारे प्रदेश से कुछ कमाकर अपने अपने घर लौटते है लेकिन उसे घर लौटने के दरमियान कुछ मेहनाताना कमाई ले जाने के बदले खाली हाथों घर जाना परता है उधर घर पर उसका बीबी बच्चे बड़ी खुशी में इंतराज करती है की मेरे परिजन कुछ कमाकर आ रहे है जिससे कुछ कर्ज मिट जाएगी तो घर का कुछ खर्चा आ गया लेकिन जेब कटने की जानकारी मिलने पर खुशी के बदले गम और दुख में डूब जाते है ऐसा घटना का जिमेवार जीआरपी और अधिकारी नेता लोग है।क्योंकि सेकेंड क्लास डिब्बा होने के कारण कोई अधिकारी लोग जब इनलोगो को ट्रेन में बैठने के दरमियान सुरक्षा में नही आते है तो जेब कटने वाले मोबाइल चुराने वाले चोर सक्रिय होकर ट्रेन में बैठने वाले लोगो को भीड़ का फायदा उठाकर हांथ साफ कर लिया करते है ।चुकी गरीब गुरबा लोग जीआरपी में टप्पा खाने और परेशानी से बचने किए ट्रेन में ही हल्लाकर रो धोकर संतोष कर किसी तरह अपनी अपनी घर चले आते है जिस कारण गवर्नमेंट को सही आंकड़ा भी नही मिल पाता है की कितने लोग इस चोरी के घटना के शिकार हो चुका है।बताते चले की आज 5फरवरी दिन सोमवार को 5.30बजे शाम में सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में नई दिल्ली में जेनरल डिब्बा में बैठने गया तो कई लोगो का मोबाइल गेट पर ही गाड़ी में चढ़ने के क्रम में जेब से निकाल लिया तो कई लोगो के जेब से रुपिया निकालकर चंपत हो गया जिसमे पी न्यूज के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय के जींस पेंट के दाहिना आगे वाले जेब से 3200रुपिया का पोकेटमारी अज्ञात चोर ने कर लिया है वही कानपुर आगरा के बीच 2फरवरी को किसी चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चार्ज करने वाला पावर बैंक चुरा लिया था।जब ये ट्रेन में भीड़ को फाड़कर बैठ गया तो कई लोगो ने रो रो कर चिल्लाने लगा की मेरा मोबाइल चोरी हो गया है कई लोगो ने कहा कि मेरे जेब से रुपिया चोरी हो गया है तब इस बात को सुनकर पी न्यूज के चीफ एडिटर ने अपना जेब को देखा तो उक्त नीचे जींस जेब में रखा 3200रुपिया का पोकेटमरी हो चुका था यहां तक की पॉकेट में रखा मेट्रो ट्रेन का टिकट और 4फरवरी को दिल्ली जाने वाली टिकट रखा था उसे भी रुपिया के साथ चोर ने चोरी कर लिया लेकिन समय के अभाव के कारण और नेटवर्क प्रॉब्लम होने के कारण जीआरपी में शिकायत नही कर सका।अब अपलोग ही बता सकते है की भारत देश के राजधानी दिल्ली स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का यह हाल देखने को मिल रहा है तो देश लोगो को केंद्र सरकार यह कैसा सुरक्षा दे रही है ।जबकि सरकार बनने के समय में यही गरीब गुरबा लोग बढ़ चढ़ कर केंद्र सरकार को वोट देकर जिताने का काम करती है लेकिन उस बेचारे लोगो को सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है जिसका जिमेवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे मंत्री और रेलवे अधिकारी है। वही कल रविवार के रात्री पत्रकार पंकज बाबा को टुंडला जंकसन पर एक अज्ञात चोर ने बैग चोरी कर लिया था जिसपर वे जीआरपी में टेलीफोनिक शिकायत कर नसेडी चोर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया था।आखिर कब तक देश के ये मासूम लोग चोर का कोप भाजन बनते रहेंगे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment