Search
Close this search box.

अयोध्याधाम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन करना हुआ आसान ,देखिए पी न्यूज पर

अयोध्याधाम मंदिर में भगवान श्रीराम का दर्शन करना हुआ आसान ,देखिए पी न्यूज पर

नमस्कार पी न्यूज में आपका स्वागत है मैं हूं कृष्ण कुमार संजय ।आज हम आपलोगो को भगवान श्रीराम के दर्शन व पूजा अर्चना करने के बारे में आंखों देखा हाल दिखा और बता रहे है की प्रभु श्री राम का दर्शन एवम् पूजा अर्चना करना अब बहुत ही आसान हो गया । वैसे पूर्वज लोगों का कहना है की भगवान के पूजा अर्चना करने में श्रद्धालु भक्तों को भिन्न भिन्न प्रकार का जांच भगवान के द्वारा लिया जाता है जिससे श्रद्धालु लोगो को कुछ कष्ट भी होता है लेकिन यहां पूजा अर्चना करने का आंखो देखा हाल मैं अपलोगो से शेयर कर जानकारी दे रहा हूं की यहां अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं ।पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालु लोगो को भगवान के दर्शन करने एवम् मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व ही साथ में लाए गए सभी समान बैग मोबाइल पूजा के सामग्री प्रसादी जूता चप्पल को निः शुल्क रूप से जमा कर टोकन रसीद प्राप्त करने तथा मेटल डिटेक्टर मशीन द्वारा शारीरिक जांच करने के पश्चात ही मुख्य मंदिर में प्रवेश कर सकते है।भगवान के मंदिर में भगवान के ऊपर किसी भी प्रकार के फूल माला तथा प्रसाद चढ़ाना पूर्णतः वर्जित है।सुरक्षा के काफी इंतजाम की गई है ताकि परिंदा भी पलक नही मार सकता है।भगवान के मुख्य मंदिर गेट में फाटक सोना से निर्माण किया गया है। इस कलयुग समय में भी यहां पर देखने को मिल रहा है की भगवान प्रभु श्री राम का राम राज्य झलक रही है, पूरे अयोध्या नगरी ही नहीं इससे पीछे पड़ोसी राज्य में भी श्री राम के नारे का जय जय कार हो रहा है। यहां प्रभु के मंदिर के प्रांगण में पहुंचते ही लोगो को शांति और अमन चैन मिलने लगती है देश के अन्य राज्य के कोने कोने से भगवान के भक्त लोग पूजा अर्चना के लिय पहुंच रहे है । यहां आने वाले श्रद्धालु लोगो को ठहरने के लिए साधारण रेस्ट हाउस से लेकर एक से बढ़कर एक रेस्ट हाउस है ।
बताते चलें की 22जनवरी 2024 को दिन के 12बजकर 30 मिनट पर उक्त मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बरे ही धूमधाम और हर्षोलाश गाजे बाजे के साथ किया गया है जिसमे देश ही नहीं विदेश से बड़े बड़े हस्ती तथा दिग्गज लोग भी आए थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment