रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु अनुमंडल वासियों के द्वारा सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के डेढ़ सौ दिन यानी 5 महीने पूरे हुए।
धरना की अध्यक्षता सुरेंद्र दास पूर्व उप प्रमुख के द्वारा किया गया। दिलीप दास मैं सभा को संबोधित करते हुए कहा रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने की मांग पिछले 30 वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जिसके कारण से यहां का विकास अवरुद्ध है बिहार सरकार से हम मांग करते हैं कि रोसड़ा को जल्द से जल्द जिला की घोषणा करें। वही डॉक्टर प्यारे मोहन ने कहा बीते 5 महीने से अनुमंडल वासी जिला की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन वह स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बिहार सरकार के कोई प्रतिनिधि धरनार्थियों की सुधि लेने के लिए यहां उपस्थित नहीं हो पाए हैं इसे लगता है बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है रोसरा अनुमंडल के समग्र विकास के लिए जल्द से जल्द रोसड़ा को जिला की घोषणा कर देनी चाहिए वही बीते 5 महीना से धरना के नेतृत्वकर्ता युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद में कहा क्षेत्र पिछड़ापन का शिकार बना हुआ है अनुमंडल क्षेत्र का विकास कार्य अवरुद्ध है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीन रवैया के वजह से यह क्षेत्र विकास के लिए लालायित है जब तक जिला की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हम सभी अनुमंडल वासी अनिश्चितकालीन धरना स्थानीय जनप्रतिनिधि व बिहार सरकार को जागने का काम करते रहेंगे अगर इस बार रोसड़ा को अपना हक नहीं दिया गया तो सभी अनुमंडल वासी आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। धरना में नीतीश नायक पंकज कुमार मुजीबुर रहमान प्रदीप साहनी अमित कुमार सचिन कुमार झा अभिजित झा राम लखन यादव दिलीप दास समेत दर्जनों अनुमंडल वासी धरना स्थल पर मौजूद थे