आशा कार्यकर्त्ता के शोक सभा के बाद मृतक के आश्रित से मिले आशा के बी सी एम
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
रोसरा अनुमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान में आशा कार्यकर्त्ता में कार्यरत स्वर्गीय शोभा देवी का शोक सभा का अयोजन किया गया । बी एच एम विनय कुमार ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मोन धारण रखने का आग्रह करते हुए उन्होंने रखा । बी सी एम प्रणव कुमार ने बताया कि मृतक शोभा देवी के आश्रित को सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को नियमानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिथान से हर संभव प्रयास किया जायेगा । शोक सभा के उपरांत सभी आशा का एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आशा संघ गोपगुट बिथान /पी एच सी के द्वारा मृतक के आश्रित को सहयोग राशि दिया जाय जो उनके आत्म के शांति के लिए कोई पुण्य कार्य में लगा दिया जायेगा। इस कार्य हेतु सहयोग राशि से स्वर्गीय शोभा देवी के पति पवन यादव को भेट स्वरूप देते हुए शांतवना दिया गया। मौके पर उपस्थित डॉक्टर अभिषेक कुमार, बी एम सी राज कुमार लाल, ए एन एम सविता कुमारी रिंकू कुमारी पंकज कुमार सिकंदर कुमार विनोद कुमार प्रखंड अध्यक्ष वीणा देवी, फेसिलेलीटर लक्ष्मी कुमारी, पूनम देवी लीला देवी पुष्पांजलि देवी गीता देवी अरुणा देवी रूणा देवी जयोती देवी नूतन कुमारी पिंकी कुमारी सत्यावती देवी मधु कुमारी रामप्रकाश साहू समेत सभी कर्मी