Search
Close this search box.

सिंघिया पुलिस ने हत्या के साजिसकर्ता को थाने के हाजत के बदले उसके ससुराल में रखे

सिंघिया पुलिस ने हत्या के साजिसकर्ता को थाने के हाजत के बदले उसके ससुराल में रखे

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पीपरा में 31 जनवरी को रात्री में अमरजीत मुखिया को चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में मृतक अमरजीत मुखिया के पत्नी सविता देवी ने सिंघिया थाने में अपने पति की हत्या करने में उसके दोस्त सजन मुखिया पर आरोप लगाई है की मुझे शक है की वे स्वांय या किसी अज्ञात व्यक्ति से मेरे पति की हत्या करवाया है।वही सिंघिया थाना के थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने सजन मुखिया और राधे मुखिया को 6फरवरी के ही गिरफ्तार कर अपने हिरासत में थाना लाया तथा 7फरवरी को सजन मुखिया को सालेपुर ससुराल में महेश मुखिया के घर पर रख दिया तथा उसके साथ दो ग्रामीण चौकीदार को प्रतिनियुक्ति कर दिया गया था जब इस बात को लेकर अन्य लोगो में कहासुनी होने लगा तो उस आरोपी को ससुराल से पुनः 8फरवरी को थाने के हाजत में बंद कर दिया है लेकिन समाचार प्रेषण तक उक्त दोनों व्यक्ति को थाने के हाजत में बंद रखे हुए है जिससे लोगो में आक्रोश भी है।इस प्रकार आरोपी को थाने के बदले ससुराल में रखे जाने पर पुलिसिया कार्य सैली पर प्रश्न चिन्ह खरा हो रही है।

वही इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विशाल सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की वे आरोपी नही संदिग्ध है सुरक्षा के कारण उसे सालेपुर में रखा गया था  जांच परताल के बाद ही खुलास हो पाएगा

pnews
Author: pnews

Leave a Comment