UP के बरातियों की वैशाली में हुई पिटाई
वैशाली जिले के पड़ोसी राज्य यूपी से आए बारातियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट करने का आरोप पातेपुर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड संचालक पर लगा है. लड़की के पिता के साथ मिलकर बरातियों ने पातेपुर पुलिस थाना में बस स्टैंड संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के कुमार बाजितपुर गांव में उत्तर प्रदेश से बारात आई थी. शादी संपन्न होने के बाद बारात पातेपुर बरडीहा होते हुए वापस लौट रही थी. इसी दौरान बस स्टैंड संचालकों ने बारातियों की गाड़ी को रोक दिया और जबरन पैसे वसूल करने लगे. लड़के पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम लोग यूपी से अपनी गाड़ी से आए हैं और हम लोगों ने आपके बस स्टैंड में अपनी गाड़ी भी नहीं रोकी है.
बरातियों ने कहा कि हम लोग बरात लेकर आए थे और शादी संपन्न होने के बाद वापस लौट रहे हैं. उसके बाद बस संचालक भड़क गए और अपने गुर्गों के साथ मिलकर बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना जैसे ही पातेपुर थाने की पुलिस को मिली उन्होंने घटनास्थल पर आकर मामले को शांत कराया. लड़की पक्ष के लोग ने स्टैंड संचालक की गुंडागर्दी को लेकर पुलिस को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है.