Search
Close this search box.

आपसी बर्चस्व को लेकर गुड्डा सिंह ने गुलशन सिंह को पीट पीट कर किया अधमरा

आपसी बर्चस्व को लेकर गुड्डा सिंह ने गुलशन सिंह को पीट पीट कर किया अधमरा

बिहार में बहार है,नीतिशे कुमार हैं। घटना दूसरे जंगल राज हैं।।

यह घटना बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया -हसनपुर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र का हैं। जहां कुंडल गाँव के गुलशन कुमार ने गत वर्ष आतापुर गांव की एक लड़की से प्यार कर शादी कर लिया था। दोनों परिजनों की रजामंदी से रहने लगे। लेकिन आतापुर गांव के कुछ युवकों को यह नागवार गुजरा फलत: गुलशन को जान मारने की धमकी दी जाने लगी। इस संबंध में गुलशन के परिजनों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया गया ।लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह घटना सामाने आया। बताया जाता है कि गुलशन कुमार को सिंघिया थाना क्षेत्र के राजघाट से हाई जेक कर हसनपुर थाना क्षेत्र के नकुनी गाँव के पास बगीचा में ले जाकर जान मनाने का प्रयास किया। मार पीट से घायल युवक को मृत समझकर अपराधियो ने जश्न मनाने लगे। इस क्रम में ग्रामीणों ने गुलशन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। अपराधियों का मनोबल इतना था कि घटाना के तीन घंटे उपरांत पुनः राजघाट चौक पर पहुंच कर गुलशन कुमार के पिता एवं भाई के दुकान में ना केवल तोर फॉर किया। ब्लकि पुरे चौक पर लूट पाट कर चौक को बंद करा दिया। मानो अपराधियों में प्रशासन का कोई खौफ ही ना हो।बताते चले की गुलशन कुमार सिंह को वे लोगो सर का बाल काटकर मुंडा बना कर मारपीट की घटना का अंजाम दिया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment