Search
Close this search box.

प्रेम प्रसंग में एक परीक्षार्थी का अपहरण कर की हत्या

प्रेम प्रसंग में एक परीक्षार्थी का अपहरण कर की हत्या

जहानाबाद के प्रेम प्रसंग मामले में मैट्रिक के परीक्षार्थी की अपहरण के बाद पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के गंगलोबीघा गांव की है.

मृतक छात्र सहायबिघा गांव के रहने वाले सुरेंद्र दास का पुत्र अक्षय कुमार बताया जाता है जो मैट्रिक के परीक्षार्थी था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक युवक रील बनाने का काम करता था. इसी दौरान किसी ने उनका आईडी हैक कर एक लड़की के तस्वीर के साथ उसका वीडियो इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट कर दिया था. जिसके बाद लड़की के परिजन को जब जानकारी हुई तो गंगलोबिघा गांव के लोगो ने उसे कल शाम शहर के एसएनएस कॉलेज परीक्षा केंद्र के पास से अपहरण कर लिया और गांव लाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे आज उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को प्रेमिका के गांव ले जाकर जमकर हंगामा किया. इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को समझा बुझाकर हंगामे को शांत कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है. प्रेमी प्रेमिका का गांव आस पास है और दोनो में पहले से जान पहचान थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment