माहे में बाइक एक्सीडेंट में एक बच्ची घायल DMCH रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे ग्राम में बाइक की ठोकर लगने से एक बच्ची घायल हो गई जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया PHC में एडमिट करवाया जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर रहने पर DMCH रेफर कर दिए है उक्त घायल बच्ची की पहचान माहे ग्राम के गुंजन साहू के पुत्री भाव्या कुमारी के रूप में किया है ।घटना के बारे में बताया गया की बाइक से ठोकर मारने वाला माहे ग्राम के ही निवासी है जो तेज गति से बाइक चला रहा था और संतुलन बिगड़ जाने पर बच्ची को ठोकर मार दिया था
Author: pnews
Post Views: 716