सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड8में चाची से छेड़खानी किए जाने का विरोध करने पर मारपीट किया जाता है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत के वार्ड 8 सिबैया मठ के लोग मोहन सिंह से काफी परेशान है वही मोहन सिंह के अपने रिश्तेदार चाची ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत की है की मोहन सिंह मेरे साथ बराबर मारपीट गाली गलौज किया करता है साथ ही गलत नीयत से छेड़खानी किया करता है उनके परिजनों का आरोप है की 18फरवरी को थाने में लिखित आवेदन दिए जाने के बाबजूद 21फरवरी तक सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी जांच पड़ताल करने नही पहुंचा ।जिस कारण पुनः सोनू सिंह के दोस्त रौशन कुमार साहू दूसरे व्यक्ति के साथ आज बुधवार को रात्री में मोहन सिंह ने घेरकर जान मारने का धमकी दिया जिसके बारे में रौशन साहू ने बताया है।वही इस घटना के बारे में परिजनों का आरोप है की सिंघिया थाना अध्यक्ष विशाल सिंह को आज भी मोहन सिंह के बारे में सूचना दिए जाने के बाबजूद घटना स्थल पर नही आए है जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश देखने को मिली है।