Search
Close this search box.

बिहार पुलिस ने सिंघिया में 26वर्षीय एक व्यक्ति के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा

बिहार पुलिस ने सिंघिया में 26वर्षीय एक व्यक्ति के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत स्थित दसाईयांरही बाध में बेचन पंडित के पंपसेट बोरिंग के पास 26वर्षीय एक व्यक्ति के शव को सिंघिया पुलिस ने बरामद किया उक्त मृतक की पहचान सिंघिया नगर पंचायत के उमेश सिंह के 26वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार सिंह के रूप में किया गया है ।घटना में बारे में परिजनो का आरोप है की किसी ने मेरे भाई को हत्या कर दिया है जबकि 3मार्च को उक्त मृतक का तिलक और7मार्च को रोसड़ा के मुरादपुर में शादी होने वाला था परिजनों ने इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त कर रहा है जो की घटना स्थल से हाफ किलोमीटर दूरी पर बाइक खरा कर दिया तथा दो दो सुसाइड नोट रख दिया था । मृतक के बड़े भाई चंदन सिंह ने बताया की रात में कुंदन घर नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन किया सुबह में खोजबीन करने के दरमियान में एक बगीचे में बाइक खरा देखा तो उसमे एक सुसाइड नोट के पढ़कर घटना स्थल पर पहुंचा तो मेरे भाई का शव आम के पेड़ में रस्सी बंधा हुआ था जिसे रस्सी खोलकर नीचे लाया। वही परिजनों के मांग पर S F L टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किए है तथा सिंघिया के थाना अध्यक्ष ने बताया की फिलहाल आत्महत्या मानकर जांच पड़ताल किया जा रहा है मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का खुलासा होगा ।फिलहाल थाना अध्यक्ष विशाल सिंह ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है मौके पर सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ओपिंद्र कुमार राजेंद्र चौधरी परशुराम कुमार भी मौजूद थे

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment