राजद वाले जन संपर्क अभियान चलाया
आज शुक्रवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय के नेतृत्व में महागठबंधन के नेताओ ने समस्तीपुर शहर के माधुरी चौक , बहादुरपुर , मालगोदाम चौक , जितवारपुर चौक तथा विशनपुर में जनसम्पर्क अभियान चला कर 03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में आहूत महागठबंधन की “जन विश्वास महारैली” में शामिल होने का निमंत्रण शहरवासियों को दिया l कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नेता जयलाल राय, कांग्रेस नेता रामनारायण शर्मा , ठाकुर मनोज भारद्वाज, परमानन्द मिश्रा , उपेन्द्रनाथ तिवारी , रामविलास राय, अरुण राय, कृष्ण कुमार राय,विश्वनाथ हजारी, देविता देवी गुप्ता , सूरज राम, सुशील राय, अनिल राय आदि मौजूद थे l