आज शनिवार को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय पर संत रविदास जयंती समारोह आयोजित किया गया l संत रविदास के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, संचालन प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान ने की l अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि संत रविदास ने मानवता की सेवा को अपना धर्म समझा l संत रविदास ध्रुव तारे के समान चमकते थे। वह हमेशा जाति प्रथा और ऊंच-नीच के विरोधी थे। संत रविदास ने पाखंडवाद तथा आडंबर का कड़ा विरोध किया। वे निर्गुण सम्प्रदाय को मानने वाले संत थे। वे समाजिक सद्भाव व मानवता के प्रतीक थे l मौके पर प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा , प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला उपाध्यक्ष ललन यादव , जिला उपाध्यक्ष रामविनोद पासवान , राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविन्द पासवान , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ राम, राजद दलित सेल के प्रदेश सचिव राजेन्द्र राम, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता परवेज आलम , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद नेता संजय शर्मा , जितेन्द्र कुमार राय, रामबली राय, इकबाल युसूफ अरसी, मधुरेश सिन्हा, अमला कुमारी , शम्भू प्रसाद यादव , इंद्रजीत कुमार , कुंदन कुमार , करण भास्कर , धर्मेन्द्र कुमार , विक्रम गिरी , अमित कुमार , कृष्णा राय, मनु रजक , विश्वनाथ गुप्ता , राजाराम सिंह , मोo सोएब , अंशु कुमार आदि मौजूद थे l