Follow Us

समस्तीपुर : बाल विवाह एक समाजिक बुराई है – सुरेन्द्र कुमार*

*समस्तीपुर : बाल विवाह एक समाजिक बुराई है – सुरेन्द्र कुमार*

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के अनुमंडल कार्यालय पटोरी के सम्बोधी सभाकक्ष में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र समस्तीपुर, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन, नई दिल्ली और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी समूह सदस्यों का बाल संरक्षण मुद्दे पर जिला स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला आयोजित किया गया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है, इसे हम सब मिलकर हीं दूर कर सकतें हैं । जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर की पैनल अधिवक्ता निशी कुमारी और अधिवक्ता राजीव कुमार पटेल नें बाल सुरक्षा के लिए किशोर न्याय अधिनियम को सरल भाषा में बताया । जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के बोर्ड सदस्य रामप्रीत चौरसिया, रविन्द्र पासवान, जिला प्रोग्राम कॉडिनेटर दीप्ति कुमारी, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर रंनधीर कुमार नें भी समस्तीपुर जिला के दस प्रखंड के 150 गांव से चुनकर आई 60 किशोरियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस दिन समाज की सभी किशोरियां स्कूल में होंगी, समाज का एक बेहतर निर्माण हो पाएगा । मौके पर सामुदायिक कार्यकर्ता सुवंश कुमार ठाकुर, सुयनैना कुमारी, अमृता प्रीतम, नेहा कुमारी, रामा कुमार, अंशु कुमारी, संदीप कुमार, प्रेम कुमार महतो, कौशल्या कुमारी, स्मृति कुमारी, विभा कुमारी, ललिता कुमारी, संगीता कुमारी एवं सपोर्ट पर्सन कौशल कुमार उपस्थित थे । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता राजीव रंजन पटेल नें समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों से कार्यशाला में उपस्थित किशोरियों को बताये कि किशोरियों को इस समय पढ़ने का समय है । किरण कुमारी नें बताया कि सरकार के द्वारा चलाये गये विभिन्न सामाजिक अभियान, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लाभ ले और खुब आगे बढ़ें। वहीं उपस्थित रविन्द्र पासवान जी नें भी किशोरियों को बसंत ऋतु से जोड़ कर समाजिक ज्ञान को उन्हें समझाने का प्रयास किया । बच्चों को जातिवाद को लेकर भगवान राम और शबरी का उदाहरण देकर किशोरियों को समझाया गया । वहीं वक्ताओं स्वच्छ समाज निर्माण को लेकर सम्बोधित किया । क्षमता निर्माण कार्यशाला में पायल कुमारी, रंजीता कुमारी, सौम्या भारती, मौसम कुमारी, अमृता कुमारी, अर्चना कुमारी, रानी कुमारी, अंजली कुमारी, अनिशा कुमारी, साक्षी कुमारी, अल्का कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार राय, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के लेखा अधिकारी पप्पू यादव आदि नें संबोधित किया ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.