Search
Close this search box.

22 साल से फरार SIMI संगठन का आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार

22 साल से फरार SIMI संगठन का आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य हनीफ शेश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 2001 में दिल्ली के एनएफसी थाने में यूएपीए और राजद्रोह के तहत केस दर्ज हुआ था, तबसे उसकी तलाश की जा रही थी. वह सिमी की मैगजीन ‘इस्लामिक मूवमेंट’ (उर्दू संस्करण) का संपादक था और पिछले 25 सालों के दौरान उसने कई मुस्लिम युवाओं को पढ़ाकर बहकाया.

‘इस्लामिक मूवमेंट’ (उर्दू संस्करण) मैगजीन पर छपा ‘हनीफ हुडाई’ नाम ही पुलिस के पास उपलब्ध एकमात्र सुराग था, जिसके कारण उसकी पहचान स्थापित नहीं हो सकी. पुलिस टीम पिछले 4 साल से उसका पीछा कर रही थी. बता दें कि आरोपी महाराष्ट्र के भुसावल का रहने वाला है.

स्पेशल सेल के डीसीपी अंकित सिंह के मुताबिक हनीफ शेख एक कुख्यात सिमी आतंकवादी है. वह महाराष्ट्र में यूएपीए अधिनियम और अन्य राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के अन्य मामलों में भी शामिल है. दिल्ली के एक मामले में साल 2002 में हनीफ शेख को दिल्ली की एक अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. वो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक और केरल में सिमी संगठन की बैठकों में भाग लेने और बैठके आयोजित करने में सक्रिय तौर पर शामिल था. पुलिस टीम को एक विशेष जानकारी मिली कि आरोपी ​​हनीफ हुडाई ने अपनी पहचान मोहम्मद हनीफ के रूप में बदल ली है. हनीफ अब महाराष्ट्र के भुसावल में एक उर्दू स्कूल में शिक्षक है.
सिमी से है. इस संगठन का मूल एजेंडा मुस्लिम युवाओं को एकजुट करना और कट्टरपंथी इस्लाम के सिद्धांत का प्रचार करना भी है. आरोपी हनीफ शेख वहादत-ए-इस्लाम के थिंक टैंक सदस्यों में से एक है और महाराष्ट्र और अन्य आसपास के राज्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

वो प्रतिबंधित संगठन सिमी के साथ-साथ वहादत-ए-इस्लाम के एजेंडे के समर्थन और फंडिंग के लिए दान की आड़ में पैसा इकठ्ठा करने में शामिल है. हनीफ के 5 भाई-बहन (3 भाई और 2 बहनें) हैं. वह शादीशुदा है और उसके 3 बच्चे हैं.

भुसावल से अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा के बाद, जमात-उल-हुदा, मदरसा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र से 10वीं कक्षा की पढ़ाई की. इसलिए वह अपने नाम के आगे हुडाई लिखते थे. उन्होंने महाराष्ट्र के मारुल जलगांव से शिक्षा में डिप्लोमा किया. उनका झुकाव इस्लाम धर्म की ओर हो गया और उन्होंने कॉलेज में इस्लामी साहित्य पढ़ना शुरू कर दिया. वह 1998 में महाराष्ट्र के भुसावल में सिमी संगठन में शामिल हुआ. इसके बाद वह 2000 में दिल्ली चला गया, जहां वह दिल्ली के जाकिर नगर स्थित सिमी मुख्यालय में रहा. उन्होंने इस्लामिक मूवमेंट पत्रिका (उर्दू संस्करण) के संपादकीय बोर्ड के सदस्य के रूप में काम किया. सिमी के सदस्य के रूप में, हनीफ शेख लगातार कट्टर इस्लामी विचारधारा का प्रचार कर रहा है और भोले-भाले मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर सिमी में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है. हनीफ पर अलग अलग राज्यों में 4 मामले दर्ज हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment