सिंघिया में प्लस टू हाई स्कूल के भवन निर्माण में घटिया काम किए जाने से लोगो में आक्रोश
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित बसुआ में प्लस टू ऊंच विद्यालय निर्माण में संवेदक के द्वारा घटिया ढंग से भवन निर्माण और विद्यालय के बोंड्रीवाल निर्माण किए जाने पर ग्रामीण लोगो में आक्रोश देखने को मिला है। ग्रामीण राम बालक यादव के अलावे अन्य कई लोगो ने बताया की उजला बालू मिक्सिंग से बाउंड्री निर्माण और भवन निर्माण किया गया गुणवतापूर्ण भवन निर्माण कार्य नही किए जाने के कारण भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले दीवाल का प्लास्टर झर रहा है ।निर्माण कार्य स्थल पर घटिया ईंट लाने पर ग्रामीणों ने अक्रोशित होकर ईंट वापस करवा रहे थे लेकिन समाचार प्रेषण तक ईट वापस नहीं किया गया था।
Author: pnews
Post Views: 414