Search
Close this search box.

सिंघिया में एक व्यक्ति को बैंक से रुपिया निकासी कर घर जाने के क्रम में अपराधियो ने लूट लिया

सिंघिया में एक व्यक्ति को बैंक से रुपिया निकासी कर घर जाने के क्रम में अपराधियो ने लूट लिया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक सिंघिया के शाखा से एक व्यक्ति को रुपिया निकासी कर घर जाने के क्रम में अपराधियो ने लूट लिया है। इस संदर्भ में डोडीहा ग्राम के मुखलेश यादव ने बताया की भारतीय स्टेट बैंक सिंघिया से आज मंगलवार को 60हजार रुपिया निकासी कर जब अपने घर डोडीहा जा रहा था तो बैंक के गेट से ही पीछा कर रहे दो अपराधियो ने महज बैंक और सिंघिया थाने के बीच 100 मीटर की दूरी पर घेरकर 60हजार रुपिया जबरन लूट लिया है जिसकी शिकायत उन्होंने सिंघिया थाने में किया है तो सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी परशुराम सिंह ने अपराधियो की पहचान करने हुए बैंक में आकर सीसीटीवी फुटेज का जांच पड़ताल में जुट गए है ।वही बैंक कर्मी ने बताया की इस बैंक में पूर्व के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल के समय में एक ग्रामीण चौकीदार का प्रतिनियुक्ति किया गया था जब उनका स्थानांतरण हो गया तो नये थाना अध्यक्ष विशाल सिंह के द्वारा उक्त चौकीदार को बैंक ड्यूटी से हटा दिया गया है।एक बैंक कर्मी के साथ भी कुछ लोगो ने दुर्व्यवहार किया था जिस पर थाना अध्यक्ष विशाल सिंह को सूचना दिए जाने के डेढ़ घंटे देर से पुलिस को भेजा गया तब तक वे लोग भाग गया था ।कई लोगो ने बताया की बैंक के इर्द गिर्द पुलिस का पेट्रोलिंग नही होने के कारण बैंक के आसपास असमाजिक तत्व का जमावड़ा लगा रहता है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment