सिंघिया थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी हो गया है ,अभी चोर अपराधी हुआ निर्भीक
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से दो लोगो का दो मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है ।थाना क्षेत्र के कुंडल 1पंचायत के बाघमारा ग्राम से अजय कुमार साह और नवटोलिया ग्राम से मनोज यादव का बाइक चोरी हो गया है बाघमारा ग्राम के अजय कुमार साह ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है की बीती रात्री में अपने दरवाजे पर BR33AR 8673 नंबर बाइक को लगाकर घर में सोने चला गया जब सुबह में सोकर उठा तो देखा मेरा बाइक किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है काफी खोजबीन किया मगर नही मिला है ।दूसरी तरफ कुंडल 2पंचायत स्थित नवटोलिया ग्राम के मनोज यादव ने भी थाने में लिखित शिकायत किया है की बीती रात्री में अपना मोटरसाइकिल BR 33AT 9933 को लगाकर घर में सोने चला गया जब सुबह में सोकर उठा तो देखा मेरा बाइक चोरी हो गया है काफी खोजबीन किया परंतु नही मिला तब सिंघिया थाने में शिकायत पत्र दिया हूं।वही स्थानीय लोगों ने बताया की क्षेत्र में पुलिस गस्ती में कमी होने के कारण असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है