Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ लोकसभा का डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण*

*जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ लोकसभा का डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण*

 

समस्तीपुर : लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा लोकसभा 23 समस्तीपुर (अनुसूचित जाति ) एवं 22 उजियारपुर का अपर समाहर्ता के साथ डिस्पैच सेंटर एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया । बताया गया कि उजियारपुर लोकसभा का डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय समस्तीपुर में निर्धारित किया गया है, जबकि समस्तीपुर लोकसभा के लिए समस्तीपुर कॉलेज निर्धारित किया गया है । हालांकि दोनो लोकसभा क्षेत्रो की मतगणना समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में ही होगी । जिला पदाधिकारी के द्वारा दोनों स्थलों पर जाकर डिस्पैच एवं मतगणना केंद्र का मुआयना किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए । इस क्रम में उन्होंने दोनो स्थलों पर मतदान कर्मियों के योगदान एवं मिलान स्थल, डिस्पैच एवं रिसीविंग काउंटर, ईवीएम के कमीशनिंग स्थल, वाहन पार्किंग का स्थल निरीक्षण किया । डिस्पैच के दिन यातायात को सुचारू रूप से रखने का निर्देश हेड क्वार्टर डीएसपी को दिया गया । इस अवसर पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश वर्णवाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कुमुद रंजन, हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार एवं कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग मौजूद थे ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment