Search
Close this search box.

देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद की मनाई गयी पुण्यतिथि*

*देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद की मनाई गयी पुण्यतिथि*

 

समस्तीपुर : मोरवा प्रखण्ड में राष्टीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के लसकारा गांव स्थित आवास पर बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉo राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर श्री निषाद ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि गरीब वंचित वर्गों के अधिकार की इस लड़ाई और समाज के समानता की स्थापना में प्रेरणाश्रोत रहे हैं । वहीं देव नारायण सिंह रालोमो प्रदेश महासचिव ने कहा की डॉo राजेंद्र प्रसाद के विचारो को पहुँचाने और सभी मानव को एक समान समझे वही उनकी का सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर देव नारायण सिंह (प्रदेश महासचिव), रामानंद सिंह, अनिल सिंह, दिलीप साह,बलराम सिंह,डॉ.दिलीप कुमार चौधरी, संजय चौधरी निषाद, पूर्व मुखिया नागो राम, मोo बसीर, उमेश चौधरी, रवि कुमार, सुरेश महतो, दीपू निषाद, पूर्व जिलापार्षद विभा देवी, जयदेव राय, संघर्ष कुमार, रवीन कुमार, लक्ष्मण सिंह, इन्दल चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment