Search
Close this search box.

पी सी हाई स्कूल पटसा के नवमी कक्षा के 45 छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय परिभ्रमण पर चीनी मिल हसनपुर के लिए रवाना किया गया

प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा के नवमी कक्षा के 45 छात्र-छात्राओं को एक दिवसीय परिभ्रमण पर चीनी मिल हसनपुर के लिए रवाना किया गया।स्कूल बस को विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक रामकिशोर राय ने बताया कि समय-समय पर परिभ्रमण होने पर विद्यालय के अतिरिक्त ज्ञान से अवगत होने का मौका छात्रों को मिल पाता है,साथ ही छात्र इसे रिफ्रेश भी होते हैं। जिससे शैक्षणिक कार्य में भी रुचि बढ़ती है। छात्रों ने चीनी मिल भ्रमण कर बेहद प्रसन्न थे। छात्रों का कहना था की हसनपुर में चीनी मिल अवस्थित होने व घूमने के बाद ही पता चल पाता है की चीनी कैसे तैयार होती है या गन्ना के कौन कौन उत्पाद होते है।छात्रों ने कारखाना घूम कर सभी चीजों को बारीकी से देखा,समझा व कर्मियों से इसके संबंध में जानकारी भी ली।छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए बताया की विद्यालय प्रबंधन व चीनी मिल के सामंजन के कारण अपने क्षेत्र के उद्योग की जानकारी उन्हें मिली।जिससे उन्हें आगे शैक्षणिक कार्यों को करने में काफी सहूलियत होगी। विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय ने बताया कि छात्रों को परिभ्रमण करने का उद्देश्य चीनी मिल कारखाना के अंदर होने वाली विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करना था। उन्होंने छात्रों का उत्साह वर्धन किया चीनी मिल के जीएम आरके तिवारी व उपप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया की देहाती क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद पीसी हाई स्कूल पटसा आधुनिक शिक्षा देने की और तेजी से बढ़ रहा है। उनके छात्रों से मिल प्रबंधन की सराहना की।बताया कि विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में पता चला और वे लोग विद्यालय के कुशल प्रबंधन व शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली।बताया कि विद्यालय के बच्चे संस्करवान थे।जिससे विद्यालय की व्यवस्था अच्छी प्रतीत होती है।मौके पर अमित किशोर राय,श्यामसुंदर मुखिया,श्याम सिंह,मुकेश मिश्रा,शीतल,आराध्या,रूपेश,मिलि, अंजली,अन्नु, सत्यम,पीयूष, हर्ष,रेहान अहमद,शारदा,शिवानी,सपना आरती आदि थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment