Search
Close this search box.

आगामी लोक अदालत को लेकर लिपिकों के साथ किया गया समीक्षात्मक बैठक

आगामी लोक अदालत को लेकर लिपिकों के साथ किया गया समीक्षात्मक बैठक

 

रोसडा़- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा के अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 9/03/24 में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हेतु अधिवक्ता लिपिकों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया गया’! जिसमें अशोक कुमार गुप्ता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा, जयप्रकाश किस्कू सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा , वीरेंद्र नारायण झा अध्यक्ष विधि लिपिक संघ, उदय कांत पाठक सचिव विधिक लिपिक संघ तथा अधिवक्ता भारत भूषण प्रकाश, रामकुमार मंडल, रामविलास सहनी, शिव शरण, विक्रम प्रसाद, रमेश दास , सुरेंद्र कुमार, गजेंद्र नारायण महतो, रणविजय सिंह, देवनारायण महतो , प्रदीप कुमार, दिनकर प्रसाद दीन , सुनील कुमार झा, लालन पोद्दार , तेतर यादव, मुकेश सिंह , राम पुकार सिंह, उपस्थित हुए जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को निष्पादन कराने हेतु अपने स्तर से प्रयास करने का निर्देश दिया गया , मौके पर राजेश कुमार लिपिक सह टकंक एवं विष्णु देव कुमार मंडल अनुसेवक अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा भी उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment