जामिया कॉलेज में छात्रों के 2 गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे
साउथ ईस्ट दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बीती रात दो छात्रों के गुट में आपसी झड़प हो गई. इसके बाद छात्रों के दो गुट में जमकर लाठीबाजी हुई. इस मारपीट की घटना में कई छात्र को चोटें भी आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. छात्रों का दो गुट आपस में किसी बात के विवाद के बाद हाथापाई पर उतर आए और इस दौरान लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे.
अक्सर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का आपसी झड़प का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में शुक्रवार देर रात भी छात्रों का दो गुट जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेनेटरी गेट पर आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते लाठी डंडे से एक-दूसरे पर वार करने लगे. छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों के दोनों गुटों की लड़ाई हॉस्टल में रहने के किसी बात को लेकर हुई थी.