Follow Us

आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट से गैंगरेप, 2 गिरफ्तार

आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट से गैंगरेप, 2 गिरफ्तार

दुमका में 1 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार की रात स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि झारखंड के पलामू में एक और जिले में गैंगरेप की घटना घट गई. यहां कुछ युवकों ने आर्केस्ट्रा आर्टिस्ट से गैंगरेप से गैंगरेप किया. इसके बाद बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. इन दो घटनाओं से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, पलामू जिले में आर्केस्ट्रा की महिला आर्टिस्ट से गैंगरेप की वारदात सामने आई है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 मार्च, 2024 दिन सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. वह आर्केस्ट्रा पार्टी के साथ पलामू के हुसैनाबाद इलाके में कार्यक्रम पेश करने आई थी.

3 मार्च, 2024 दिन रविवार को वह साथी कलाकारों और कुछ लोगों के साथ एक गाड़ी से लौट रही थी. उनमें से कुछ युवकों ने महिला कलाकार को पहले नशीली चीज खिलाई, फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने महिला कलाकार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र में रोड पर ही छोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पीड़िता के होश में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. विश्रामपुर थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय और बिंदेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपियों ने ही महिला कलाकार को छत्तीसगढ़ से कार्यक्रम के लिए बुलाया था.

विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले ही झारखंड के दुमका में एक स्पेनिश महिला से गैंगरेप हुआ था. इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment