Search
Close this search box.

एयरपोर्ट को बम से उडाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

एयरपोर्ट को बम से उडाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले युवक को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी धर्मपाल बिजाणिया गांव बिंजाली धोद सीकर का रहने वाला है. हाल में आरोपी बंगलौर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है.

बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला
16 फरवरी को एयरपोर्ट प्रशासन को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था. इस संबंध में टर्मिनल मैनेजर मयंक ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया था. आरोपी ने चार फर्जी ई-मेल आईडी बना रखी है. इसने गूगल से एयरपोर्ट प्रशासन की ई-मेल आईडी लेकर एयरपोर्ट के मुख्य द्वार के सामने बम धमाका होने का धमकी भरा मेल भेजा.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फिल्मों में देखकर उसने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने तकनीकी आधार पर जांच कर आरोपी को बंगलौर से पकड़ लिया.आरोपी ने अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment