Search
Close this search box.

शैलेश कुमार ठाकुर एवं अंजू ठाकुर के पुत्र सिद्धांत ठाकुर पश्चिम बंगाल निवासी इंजीनियर निरंजला के साथ वेस्टीन होटल के सभागार में परिणय सूत्र में

समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के हासोपुर ग्राम के मूल निवासी मुंबई में मोबाइल के व्यवसाय में चर्चित युवा व्यवसायी शैलेश कुमार ठाकुर एवं अंजू ठाकुर के पुत्र सिद्धांत ठाकुर पश्चिम बंगाल निवासी इंजीनियर निरंजला के साथ वेस्टीन होटल के सभागार में परिणय सूत्र में बगैर दहेज बंध गए| मौके पर पूरे देश से आए व्यवसायी सरकारी पदाधिकारी अधिवक्तासमाजसेवी ने शादी समारोह में पहुंचकर इनको बधाई दिया| शादी समारोह में भाग लेने वालों में एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू राम भूषण ठाकुर सुदर्शन ठाकुर मुरलीधर ठाकुर कन्हैया ठाकुर शिक्षक पूर्णन्दु कुमार मणिभूषण युवा समाजसेवी रौशन कुमार ठाकुर गंगा मांझी जामुन माझी अवकाश प्राप्त शिक्षक इंद्रदेव ठाकुर मदन महात्मा भाजपा नेता राजीव रंजन आदि प्रमुख थे|

pnews
Author: pnews

Leave a Comment