Follow Us

बिहार के जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के जेल में कैदी की पीट-पीटकर हत्या

वैशाली जिले के हाजीपुर मंडल कारागार में कैदियों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी है. जिसमें एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, हत्या की घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी जेल पहुंच गए हैं. पुलिस ने जेल में हुई मारपीट में हत्या की पुष्टि की है.

घटना को लेकर मिला जानकारी के अनुसार, हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कैदी की दूसरे हत्यारोपी के साथ मारपीट हो गई थी. जिसमें एक कैदी बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे जब तक जेल से अस्पताल लाया गया, तब तक उसकी मौत हो गई. मृत कैदी की पहचान सदर थाना क्षेत्र निवासी आशोक राय के रूप में की गई है.

दरअसल, जेल में हत्या की यह दूसरी घटना है. जिससे जेल प्रबंधन पर सवाल उठने लगा है. वहीं, जेल में हुई हत्या के घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में हाजीपुर नगर थाने की पुलिस पहुंची. जेल में कैदी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment