Search
Close this search box.

बस पलटी; 40 लोग घायल

बस पलटी; 40 लोग घायल

मध्यप्रदेश के सतना में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सतना के मैहर बायपास में संगम बेला के पास नागपुर जा रही यात्रियों से भरी एक बस पलट गई है. इस बस में सवार करीब 35 से 40 यात्री घायल हो गए. जिनमें से करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों को उपचार जिला अस्पताल में चल रह है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पहुंच गई है, जो अब जांच में जुट गई है.

दरअसल सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सतना/मैहर बायपास संगम बेला पैलेस के सामने तेज रफ्तार बस क्रमांक AR 06 A 8418 अनियंत्रित होकर पलट गई. बस खागा से नागपुर की ओर जा रही थी, बस में करीब 35 से 40 यात्री सवार थे. जिनमें से करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

तेज रफ्तार से जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि बस की गति तेज होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके चलते यह भीषण हादसा हो गया और बस सड़क से करीब 15 फीट नीचे जा गिरी और पलट गई. बस में यात्रा कर रही महिलाएं बच्चों सहित बड़े बूढ़े बुजुर्ग भी शामिल थे.

दूसरा जीवन मिला- यात्री
इस बारे में बस में सवार यात्री से जब बात की गई तो यात्रियों ने कहा कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसकी वजह से बाइक सवार सामने आते ही बस चालक ने बस को सड़क से नीचे उतार दिया और यह घटना घट गई. यात्री ने कहा कि लोगों के जान में जान आई कि दूसरा जीवन मिल गया अन्यथा हमें नहीं पता था कि हम कहां होते.

जांच में जुट गई पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी और थाना प्रभारी पुलिस दल बल के साथ पहुंच गए. वहीं जिन घायलों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई. इसके साथ ही गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।