सिंघिया में बाइक एक्सीडेंट में 3लोग घायल हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल ग्राम स्थित एस एच 88मार्ग पर बाइक एक्सीडेंट में बाइक चालक समेत 3लोग घायल हो गया है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल ग्राम के अधिकलाल महतो के पत्नी रेखिया देवी बाइक चालक का पहचान बेगूसराय जिले के विजुलिया मेघौल के राम सेवक शर्मा के पुत्र रंजन कुमार और बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति का पहचान बेगूसराय जिले के कुम्ही के सुंदेश्वर सहनी के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में किया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी दीपसीखा कुमारी ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों का इलाज करवाने के लिए सिंघिया अस्पताल में एडमिट करवा कर उपचार करवाने का काम की है।घटना के बारे में बताया गया की रंजन कुमार ने सिंघिया की ओर से अपने रिश्तेदार के यहां बाइक से अपने घर लौटकर जा रहा था की अगरौल के समीप में एक वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी की उसे ठोकर मार दिया जिससे वे तीनों व्यक्ति घायल हो गया