महाशिवरात्री को लेकर सर्वेश्वर धाम में तैयारी पूरी कर लिया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित पटसा ग्राम के सर्वेश्वर धाम में महाशिवरात्री पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ,जिस मामले को पी सी हाई स्कूल पटसा के डायरेक्टर सह मंदिर कमिटी के राम किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है बताया गया यहां पर 4से 5लाख विभिन्न दूर दराज से श्रद्धालु लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। कल ही कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी ,इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लोक गायिका खुशबू मिश्रा भारती जी ,ज्योति प्रिया चांदनी आशुतोष ,शिवानी झा आयुष्मान शेखर प्रवीण सोनू ,मिथिला रत्न दिलीप दरभंगिया तथा बबिता यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।मिथिला एक्सप्रेस कॉमेडी राधे भाई के द्वारा किया जाएगा।
Author: pnews
Post Views: 911