Search
Close this search box.

महाशिवरात्री को लेकर सर्वेश्वर धाम में तैयारी पूरी कर लिया गया है

महाशिवरात्री को लेकर सर्वेश्वर धाम में तैयारी पूरी कर लिया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित पटसा ग्राम के सर्वेश्वर धाम में महाशिवरात्री पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है ,जिस मामले को पी सी हाई स्कूल पटसा के डायरेक्टर सह मंदिर कमिटी के राम किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है बताया गया यहां पर 4से 5लाख विभिन्न दूर दराज से श्रद्धालु लोग पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। कल ही कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी ,इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध लोक गायिका खुशबू मिश्रा भारती जी ,ज्योति प्रिया चांदनी आशुतोष ,शिवानी झा आयुष्मान शेखर प्रवीण सोनू ,मिथिला रत्न दिलीप दरभंगिया तथा बबिता यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।मिथिला एक्सप्रेस कॉमेडी राधे भाई के द्वारा किया जाएगा।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।