Follow Us

पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम में शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से शुरू

पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम में शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से शुरू

हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित सर्वेश्वर धाम शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से हुआ कल सुबह यात्रा सर्वेश्वर धाम से शुरू की गई। लगभग 500 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकल गई। सर्वेश्वर धाम स्थित शिवगंगा सरोवर से जल भरकर वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ आरंभ हुई।मुख्य जजमान बने अरुण कुमार मिश्रा व सुनीति मिश्रा के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा की गई। इस अवसर पर वाराणसी से आए हुए पुरोहितों राजा, चन्द्र भूषण, आशुतोष, ज्योति नाथ मिश्रा आदि के द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कलश यात्रा आरंभ कराया गया। कलश यात्रा गांव के सभी धार्मिक स्थलों माता दुर्गा मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, जगत जननी जानकी महारानी मंदिर, डिहवार बाबा स्थान से होते हुए पुनः सर्वेश्वर धाम पहुंची। काफी संख्या में श्रद्धालु भी शोभायात्रा में शामिल हुए। इस यात्रा के लिए जल सेवा का प्रबंध पी सी हाई स्कूल के छात्रों के द्वारा किया गया। शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर लघु रुद्र यज्ञ का शुरूआत किया गया जो निरंतर पांच दिनों तक चलेगी। शिवरात्रि महोत्सव को लेकर चारों प्रहर बाबा सर्वेश्वर नाथ का अभिषेक वैदिक रीति रिवाज से विद्वान पुरोहितों द्वारा कराया जाएगा। सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ मंदिर परिषद में एकत्रित हो गई। दिनभर शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रों से आए। सर्वेश्वर धाम के सभी संघ सेवकों द्वारा अद्भुत व्यवस्था की गई थी। जिसके कारण शिव भक्तों को किसी तरह की परेशानियां नहीं हुई। जगह-जगह स्वयंसेवक मौके पर तैनात है तथा विधि व्यवस्था को बनाए रख रहे थे। इस अवसर पर मंदिर को फुल मालाओं से तथा विभिन्न तरह के रंगीन लाइटों से सजाया गया है। जो बड़े मनमोहक लग रहे थे। सर्वेश्वर धाम स्थित मंदिर परिसर में विभिन्न तरह के झूलों खाने पीने की वस्तु आदि की दुकानें सजी हुई है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु खरीदारी करते हुए दिखे।मौके पर राम किशोर राय,अरुण कुमार मिश्र, नरेन्द्र झा, जगन्नाथ झा,राकेश झा, मुरारी झा, आशुतोष झा, ज्योति नाथ मिश्रा, राज कुमार लाल, कृष्ण कुमार झा,गौरी, अंकित, शिवेश झा, घनश्याम झा, नागेन्द्र मिश्रा, गोपाल झा, सन्नी झा आदि

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment