*वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया करनाल इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकार प्रीति गुप्ता को किया गया सम्मानित*
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया की जिला इकाई करनाल की बैठक आज कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय विज की अध्यक्षता में हुई!! इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव विकास सुखीजा खास तौर पर पहुंचे, विकास सुखीजा हरविंदर सिंह , विनय विज, मनीष शर्मा सहित सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया की जिला इकाई की जुझारू पत्रकार प्रीति गुप्ता द्वारा ptc प्रतियोगिता में जिले में अव्वल आने पर उन्हें आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया । सभी पहुंचे हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जो पत्रकार सक्रिय है उन पत्रकारों को सदस्यता दी जाएगी साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की पेंशन बढ़कर 15000 पर करने पर उनका आभार प्रकट किया है विकास सुखीजा जी ने हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि सरकार accreditation कमेटी को रिव्यू करें उसको सरल करें उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार वार्षिक और पक्षिक समाचार पत्रों को accreditation से बाहर ना करें जैसी व्यवस्था चल रही थी उसी को अमली जामा पहनाए व इसे और सरल करें ताकि पत्रकार पत्रकारिता करने में और अधिक सक्षम हो सके इस मौके पर करनाल जिला इकाई में नए जुड़ने वाले पत्रकारों का स्वागत किया गया और renewal के फार्म भी भरवाए गए विकास सुखीजा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनावी सीजन शुरू हो गया है और पत्रकार साथी बड़ी सूझबूझ के साथ अपना कार्य करें किसी भी विवाद से दूर रहे उन्होंने कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया ने केंद्र सरकार से पत्रकारों के हित में काफी मांगे रखी हुई है जिन पर विचार किया जा रहा है इसके अलावा सुखीजा ने बताया कि पत्रकारों को दी जाने वाली मेडिकल सुविधा जो हरियाणा सरकार ने घोषणा की है उसका हम स्वागत करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार यह बात स्पष्ट करें कि किस तरह के पत्रकारों को यह सुविधा किस तरह मिलेगी!
अभी हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरियाणा के पत्रकारों को सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली योजना के तहत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन सरकार यह भी क्लियर करें कि किस तरह के पत्रकारों को यह सुविधा उपलब्ध होगी व हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार पत्रकारों के वेलफेयर के लिए बनाई गई योजना को तुरंत प्रभाव से लागू करें इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा accreditation पत्रकारों को दी जाने वाली पेंशन राशि बढ़ाई जाने पर उसका भी स्वागत किया है और मांग की है कि सरकार पत्रकारों के हित में जो काम कर रही है उसमें और तेजी लाए ताकि पत्रकारों का भी सर्वांगीण विकास हो सके इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही करनाल जिले की कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा
आज की इस बैठक में जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनय विज ने सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत किया और कहा कि पत्रकार एकजुट होकर कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सदस्यता को रिन्युवल करवाने के फार्म भरवा और कुछ नए पत्रकारों को भी wji में सदस्यता प्रदान की इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हरविंदर सिंह, मनीष शर्म कर्मवीर पानू , आनंद शर्मा, राजीव मेहता, दिनेश बक्शी, नाहरसिंह कटारिया, प्रवीण जांगड़ा,अमन, विशु शर्मा, प्रीति गुप्ता, मामचंद योगी रामशरण मलिक, नरेंद्र कुंजपुरा सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे सभी पत्रकारों ने वाई करनाल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जोरदार प्रशंसा की और कहा कि सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर संगठन की गतिविधियों को तेज करेंगे!!