Search
Close this search box.

छोड़ह हो भइया बीड़ी सलइया , गुटखा काहे तू खाला हो’ शीर्षक भोजपुरी गीत को जब स्नेहा,सोमी,अनन्या

‘छोड़ह हो भइया बीड़ी सलइया , गुटखा काहे तू खाला हो’ शीर्षक भोजपुरी गीत को जब स्नेहा,सोमी,अनन्या राज एवं अनन्या कुमारी ने मधुर स्वर में छेड़ा तो सभी वाह वाह कह उठे। मौका था सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के सभागार में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में समस्तीपुर मुस्कान नशामुक्ति केंद्र की ओर से प्रायोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिसकी अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने नशामुक्त समाज को विकसित राष्ट्र निर्माण हेतु अनिवार्य बताया। विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने नशा को सामाजिक अभिशाप की संज्ञा देते हुए इसके उन्मूलन हेतु सतत अभियान चलाते रहने का आह्वान किया। बतौर मुख्य अतिथि यूआर कॉलेज रोसड़ा के पूर्व प्राचार्य डॉ गौरीशंकर प्रसाद सिंह ने नशा को जानलेवा करार देते हुए जीवन में इससे दूर रहने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि मुस्कान के संयोजक अमित कुमार वर्मा ने नशामुक्ति हेतु लोगों को शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन न्यासी जयप्रकाश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। प्रवेश द्वार पर अतिथियों का स्वागत शारीरिक प्रमुख अशोक कुमार सिंह की देखरेख में घोषदल ने घोषवादन द्वारा किया। मंच संचालन करते हुए आचार्य विजयव्रत कंठ ने ‘सिकरेट बीड़ी कियै धुकैय जी, जीत्ते मूंह में ऊक यौ ‘ शीर्षक मैथिली काव्यपाठ से नशेबाजों को होनेवाले खतरों से आगाह किया। विद्यालय की छात्राओं सोमी प्रवीन, सौम्या, आरूषि, अनन्या कुमारी, प्रज्ञा,शुचि, प्रिया, स्नेहा, अनन्या राज, अभिनीत’नशेड़ी की दुर्गति’ शीर्षक नाटक को काफी तालियां मिलीं। छात्रों ऐश्वर्या आनंद,अंशराज, ऋतुराज ने भाषण तथा प्रितुन, हरिओम,विवानकृष्ण, अमित ने कविता के माध्यम से नशापान पर चोट की। इससे पूर्व अहले सुबह बटहा गांव में ड्रिल इंस्ट्रक्टर ललित झा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विभिन्न नारे लगाते हुए शानदार प्रभातफेरी निकाली जिससे स्थानीय लोग काफी प्रभावित हुए।
छात्रा श्रेया द्वारा ‘ रंगीला रंगीला ‘ गीत पर प्रस्तुत भावनृत्य ने लोगों को खूब झूमाया। मुस्कान टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को नगर परिषद के पूर्व मुख्य पार्षद श्यामबाबू सिंह, मुस्कान के प्रभारी राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर, दिलीप टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य अजीत कुमार ठाकुर, साहित्यकार मनोज कुमार झा, कृष्ण मोहन पाठक आदि ने भी संबोधित किया। आचार्य शेष नारायण सिंह एवं भैया अनीश ने संगीत वाद्य यंत्रों पर संगत की। समापन शांतिपाठ से हुआ। मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, उपाधीक्षक रामकुमार सिंह, रामबाबू दास , श्रीलाल सिंह, रवीन्द्र ठाकुर, मंजीत चौबे, प्रसेनजीत घोष, रामबाबू कुमार,शत्रुघ्न सिंह राघवेन्द्र कुमार मनोज कुमार पिंकी कुमारी पूनम कुमारी पूनम सिंह, अंजू कुमारी, सुमित कुमार रेणु कुमारी,अनीश कुमार, मनीष ठाकुर, आदि मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।